Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश: स्वतंत्रता के अमृत काल के अवसर पर सम्पूर्ण प्रदेश में वर्ष पर्यन्त कार्यक्रम का आयोजन

लखनऊ 22 नवंबर 2024

भारतीय संविधान के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार 2024-2025 में वर्ष-पर्यन्त संविधान से सम्बन्धित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेगी।

प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने इस संबंध में सभी अधिकारियों को एक पत्र भेजकर उक्त अवसर पर प्रदेश में विविध कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए हैं।

इस कार्य के लिए संसदीय कार्य विभाग को नोडल विभाग नामित किया गया है। भारत के संविधान को अंगीकृत किये जाने की तिथि 26 नवम्बर को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

उक्त कार्यक्रम सम्पूर्ण प्रदेश में 26 नवंबर को प्रातः 9:30 बजे से प्रारम्भ होंगे तथा मुख्य कार्यक्रम लखनऊ स्थित लोक भवन में आयोजित किया जायेगा जिसकी अध्यक्षता मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे।

मुख्य सचिव के निर्देशानुसार कार्यक्रम में समस्त अपर मुख्य सचिव / प्रमुख सचिव / सचिव, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा स्वयं प्रतिभाग करते हुए अपने विभाग में कार्यरत अनु सचिव एवं उससे उच्चतर अधिकारियों का प्रतिभाग भी सुनिश्चित करेंगे।

शासन स्तर पर आयोजित किए जा रहे संविधान दिवस के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रदेश के समस्त जनपदों के सरकारी कार्यालयों,
नगरीय निकायों, जिला पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों एवं ग्राम पंचायतों में सुनिश्चित किया जाएगा। कार्यक्रम में संविधान से सम्बन्धित् वृत्त चित्र का प्रसारण भी किया जाय।

वर्ष पर्यन्त चलने वाले कार्यक्रमों में समस्त अधिकारी, जान प्रतिनिधियों एवं विशिष्ट विभूतियों का प्रीतिभाग भी सुनिश्चित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button