देहरादून, 24 अक्टूबर 2025:
उत्तराखंड में नर्सिंग शिक्षा के विस्तार को लेकर राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन की अध्यक्षता में शुक्रवार को सचिवालय में हुई एम्पावर्ड समिति की बैठक में 39 मेडिकल एवं नर्सिंग कॉलेजों को कुल 1790 नई नर्सिंग सीटों की संस्तुति दी गई।
मुख्य सचिव ने नर्सिंग कोर्स संचालन से जुड़े आवेदनों की प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था से संस्थानों को आवेदन से लेकर शासन से स्वीकृति प्राप्त करने तक की प्रक्रिया में तेजी और पारदर्शिता आएगी।
इसके साथ ही पूरी प्रक्रिया के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार करने के भी निर्देश दिए गए हैं। सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर राजेश कुमार ने बताया कि वर्ष 2024 तक राज्य नर्सिंग काउंसिल में 21,541 नर्सें पंजीकृत हैं, जबकि वर्तमान में 9,806 प्रशिक्षु विभिन्न सरकारी और निजी नर्सिंग कॉलेजों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। बैठक में सचिव दिलीप जावलकर सहित स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।






