
देहरादून, 20 जनवरी 2025
दिल्ली के बाद अब तेलंगाना में भी केदारनाथ धाम की रिप्लिका का मामला गरमाने लगा हैं। इस मामले पर चार धाम महापंचायत के विरोध के बाद अब उत्तराखंड सरकार ने संज्ञान लिया हैं ।
तेलंगाना राज्य में दक्षिण में पंच केदारों के मंदिर निर्माण का उत्तराखंड चार धाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत ने कड़ा विरोध किया है। चार धाम महापंचायत में स्पष्ट किया है यदि उत्तराखंड स्थित चार धामों के नाम का दुरुपयोग किया गया तो तीर्थ पुरोहित आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
BKTC ने मामले पर तेलंगाना राज भवन को लिखा पत्र
महा पंचायत ने सोमवार को इस संबंध में मुख्यसचिव राधा रतूड़ी से मुलाकात की ओर राज्य सरकार से इस मामले का संज्ञान लेने की मांग की।
चार धाम महापंचायत के महासचिव बृजेश सती ने बताया कि तेलंगाना राज्य में दक्षिणेश्वर केदारनाथ मंदिर ट्रस्ट द्वारा पंच केदार नाम से मंदिर का निर्माण किया जा रहा है ।
निमंत्रण पत्र में केदारनाथ मंदिर की फोटो भी लगी है। 22 जनवरी को भूमि पूजन किया जा रहा है। तेलंगाना के राज्यपाल इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। इसकी जानकारी मिलते ही उत्तराखंड चार धाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। तो वही उत्तराखंड से बद्री केदार मंदिर समिति के सीईओ ने भी इस संबंध में तेलंगाना राज भवन को पत्र लिखा है और अपना विरोध दर्ज किया है।
चार धाम महापंचायत ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उत्तराखंड चार धाम तीर्थ महा पंचायत के अध्यक्ष सुरेश सेमवाल एवं महासचिव डॉ बृजेश सती ने कहा कि चारों धाम के नाम का दुरुपयोग को लेकर पहले ही राज्य सरकार ने कैबिनेट से प्रस्ताव पारित किया है। बावजूद इसके यदि इस तरह से चारों धामों के नाम का उपयोग कर मंदिर निर्माण किया जाता है तो, उसके खिलाफ महापंचायत कार्यवाही करेगी। महा पंचायत के पदाधिकारियों ने कहा कि सारी जानकारी जुटाने के बाद संबंधित लोगों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने राज्य सरकार से इस पर तुरंत कार्रवाई की मांग की।







