Uttrakhand

उत्तराखंड: भारी बारिश के बीच केदार घाटी में बादल फटने से तबाही, वाहन-घर क्षतिग्रस्त, फसलें बर्बाद

रुद्रप्रयाग, 26 जुलाई 2025:

उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में हो रही लगातार बारिश के बीच रुद्रप्रयाग जिले में अगस्त्यमुनि ब्लॉक स्थित विजयनगर और रुमसी गांव में बादल फटने सेबदेर रात भारी तबाही मच गई। कई इलाकों के घरों में पानी घुस गया वाहन मलबे और पानी की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गए। घरों को भी नुकसान पहुंचा है वहीं खेत मे लगी फसल और बागान बर्बाद हो गए। किसी जनहानि की सूचना नहीं मिली है। आपदा प्रबंधन और पुलिस की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं। मलबा हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है।

रुद्रप्रयाग जिले की केदार घाटी में बसे रुमसी गांव के ग्रामीणों ने बताया कि आधी रात को अचानक जोरदार आवाज के साथ पानी और मलबा गांव की ओर बढ़ने लगा। लोग नींद से जागकर घरों से बाहर भागे और किसी तरह सुरक्षित स्थानों की ओर पहुंचे। विजयनगर और उसके आसपास के क्षेत्रों में रास्तों और घरों के बाहर भारी मलबा जमा हो गया है। मलबे से रास्ते बंद हो गए हैं और आवागमन ठप पड़ा है। कृषि भूमि को भारी नुकसान हुआ है। खेतों में खड़ी फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं। भारी मलबे में बड़े बड़े पत्थर गिरने से दर्जनों वाहन और घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

सूचना पाकर राजस्व विभाग, आपदा प्रबंधन और पुलिस की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुट गई हैं। प्रभावित क्षेत्रों से मलबा हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। जिन लोगों के घरों को नुकसान पहुंचा है, उन्हें सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है। ग्रामीणों ने सरकार से मुआवजे और राहत सामग्री की मांग की है। जिला प्रशासन ने नुकसान का आकलन शुरू कर दिया है और जल्द प्रभावितों को सहायता देने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button