
देहरादून, 14 अप्रैल 2025:
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को अपने सरकारी आवास में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने डॉ. अंबेडकर के व्यक्तित्व और राष्ट्र निर्माण में उनके अतुलनीय योगदान का स्मरण किया।
सीएम धामी ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर भारतीय संविधान के शिल्पकार थे, जिनके सिद्धांतों और मार्गदर्शन से समाज में व्यापक परिवर्तन संभव हुआ। उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन समाज के वंचित और शोषित वर्गों के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि डॉ. अंबेडकर का जीवन संघर्ष, सेवा और समर्पण का प्रतीक है। उनकी जयंती हमें उनके दिखाए मार्ग पर चलने तथा उनके आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करने की प्रेरणा देती है।






