देहरादून, 21 अक्टूबर 2025:
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को देहरादून स्थित पुलिस लाइन्स में पुलिस स्मृति दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। इस अवसर पर सीएम ने पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बलों के शहीदों को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों को सम्मानित किया।
सीएम धामी ने राज्य की स्थापना की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में उत्तराखंड पुलिस के सभी कर्मियों को विशेष रजत जयंती पदक प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि आगामी तीन वर्षों में पुलिस कर्मियों के आवास निर्माण के लिए प्रतिवर्ष 100 करोड़ रुपये की धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ ही पुलिस कल्याण निधि को 2.5 करोड़ से बढ़ाकर 4.5 करोड़ रुपये किए जाने की घोषणा भी की गई।
मुख्यमंत्री ने बताया कि एसडीआरएफ के जवानों के लिए भवाली, नैनीताल, ढालमल्ला, काण्डा, बागेश्वर, नैनीडांडा, धुमाकोट, पौड़ी, घनसाली, टिहरी और सतपुली में 5 नई बैरकों का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बीते एक वर्ष में देशभर में 186 पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बलों के जवानों ने सर्वोच्च बलिदान दिया, जिनमें उत्तराखंड पुलिस के चार वीर सपूत भी शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि इन वीरों का बलिदान सदैव हमारी प्रेरणा रहेगा।
धामी ने बताया कि पुलिस विभाग के भवन निर्माण के लिए पिछले तीन वर्षों में 500 करोड़ रुपये दिए गए हैं। 688 आवासीय भवनों का कार्य प्रगति पर है। जल्द ही 120 नए आवासों का निर्माण भी प्रारंभ होगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने स्मार्ट पुलिसिंग, साइबर सुरक्षा और एआई प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान दिया है। पीटीसी नरेंद्र नगर को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित किया जा रहा है, जहां पुलिसकर्मियों को तकनीकी प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि पुलिस कर्मियों के वेतन, भत्ते, चिकित्सा प्रतिपूर्ति और अवकाश से संबंधित प्रक्रियाओं को ऑनलाइन किया गया है। इसके साथ ही एसडीआरएफ की नई कंपनी का गठन करते हुए 162 नए पद सृजित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस वर्ष 356 पुलिसकर्मियों को पदोन्नति दी गई है, 215 को विशिष्ट कार्यों के लिए पदक और सम्मान चिन्ह प्रदान किए गए हैं, और 136 मृतक आश्रित परिवारों को नियुक्तियां दी गई हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आधुनिक युग में अपराध का स्वरूप बदल रहा है। साइबर अपराध और नशा जैसे खतरे हमारी बड़ी चुनौती हैं। उत्तराखंड पुलिस को तकनीकी रूप से सशक्त बनाना हमारी प्राथमिकता है।
कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, विधायक खजान दास, बृजभूषण गैरोला, सविता कपूर, मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, डीजीपी दीपम सेठ, पूर्व मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, पूर्व डीजीपी अनिल रतूड़ी सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।





