देहरादून, 23 मई,2025:
उत्तराखंड राज्य में अल्मोड़ा जनपद के पूर्व बीजेपी विधायक महेश नेगी को दुष्कर्म मामले में बड़ी राहत मिल गई है। निचली अदालत ने सुनवाई के बाद आरोपों से क्लीन चिट दे दी है। पांच साल चली लंबी कानूनी प्रक्रिया के बाद राहत पाने वाले पूर्व विधायक महेश नेगी ने कहा मेरा राजनीतिक कैरियर खराब करने की साजिश करने वालों को मुंहतोड़ जवाब मिला है।
पांच साल पूर्व कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ था केस
वरिष्ठ अधिवक्ता चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि वर्ष 2020 में पूर्व विधायक महेश नेगी के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर दुष्कर्म का केस दर्ज किया गया था।मामले में देहरादून के थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने जांच पड़ताल कर फाइनल रिपोर्ट (FR) कोर्ट में दाखिल की थी। इसके बाद दूसरे पक्ष द्वारा पुलिस की FR को चैलेंज किया गया। पांच साल तक कानूनी प्रक्रिया के तहत तमाम साक्ष्य व तथ्यों के आधार पर एसीजेएम पंचम की अदालत द्वारा पुलिस रिपोर्ट को सही ठहराते हुए बीजेपी के पूर्व विधायक महेश नेगी को क्लीन चिट दी है।
राहत मिलने पर विधायक बोले…बदनाम करने के लिए की गई थी साजिश
राहत मिलने के बाद विधायक महेश नेगी ने कहा कि फर्जी मुकदमा दर्ज कर उन्हें बदनाम किया गया। उन्होंने कहा कि एक सोची समझी साजिश के तहत आरोपित महिला सहित कुछ लोगों द्वारा संगीन आरोप लगाकर उन्हें 5 साल तक मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया लेकिन अब कोर्ट की क्लीन चिट से उनको राहत मिली है और साजिश भी नाकाम हुई है।