
पौड़ी, 16 अगस्त 2025
उत्तराखंड के पौड़ी ज़िले में एक बेहद ही हैरान कर देने वाली घटना घटी है। यहां पर श्रीकोट गाँव में एक बुज़ुर्ग दंपत्ति की मौत से मातम पसरा है। महावीर सिंह और सरोजिनी देवी नाम के एक दंपत्ति पास के जंगल से मशरूम लाए थे। वे उन्हें स्वादिष्ट बनाकर खाना चाहते थे। लेकिन चूँकि वे ज़हरीले मशरूम थे, इसलिए कुछ ही घंटों में उनका असर दिखने लगा। गंभीर रूप से बीमार लोगों को जब अस्पताल ले जाया जा रहा था, रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। ये मशरूम वहाँ का पारंपरिक भोजन है, और स्थानीय लोग यह बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं कि ऐसी चीज़ें भी जानलेवा हो सकती हैं।
जंगलों, खेतों और आर्द्र क्षेत्रों में उगने वाले कुछ मशरूम ज़हरीले होते हैं। इनमें मौजूद ज़हरीले पदार्थ दुष्प्रभाव पैदा कर सकते हैं। उल्टी, पेट दर्द और दस्त के अलावा, गुर्दे और यकृत की विफलता, कोमा भी हो सकता है। कुछ मामलों में, मृत्यु भी हो सकती है। इसीलिए विशेषज्ञ जंगलों से इकट्ठा किए गए मशरूम खाने से मना करते हैं।






