
देहरादून, 18 जुलाई,2025
उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के बीच मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले 6 दिनों के लिए भारी बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान चार धाम यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं से अलर्ट रहने की अपील की गई है।
उत्तराखंड में इस समय भारी बारिश के कारण कई हिस्सों में जलभराव और लैंडस्लाइड की घटनाओं ने जोर पकड़ लिया है। बाधित रास्तों को खोलकर यातायात बहाल करने की मुहिम भी जारी है। इन्हीं हालातों के बीच मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले 6 दिनों के लिए भारी बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में अगले 48 घंटे तक देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर और टिहरी में भारी बारिश हो सकती है।
वहीं बाकी अन्य जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है। इसके साथ ही 20, 21 और 22 जुलाई को भी प्रदेश के ज्यादातर जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। फिलहाल अगले 6 दिन बारिश के कारण लोगों की मुश्किलें और भी बढ़ सकती हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए मौसम विभाग ने स्थानीय लोगों और चार धाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं से सतर्क रहने की अपील की है। वहीं नदी नालों और गदेरों के पास रहने वाले लोगों को भी चेतावनी जारी की गई है।






