National

उत्तराखंड : राष्ट्र व धर्म की सुरक्षा को लेकर मीडिया की भूमिका… ये बोले RSS के सरकार्यवाह होसबाले

​हरिद्वार, 18 अक्टूबर 2025:

​उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित देव संस्कृति विश्वविद्यालय में ‘राष्ट्र निर्माण में मीडिया की भूमिका’ विषय पर राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने मुख्य अतिथि के रूप में मीडिया जगत का आह्वान करते हुए कहा कि मीडिया को सशक्त भूमिका निभानी चाहिए और राष्ट्र व धर्म की सुरक्षा के लिए हरसंभव प्रयास करते रहना चाहिए।

​सम्मेलन का शुभारंभ होसबाले, विश्वविद्यालय के कुलपति शरद पारधी, प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या, पूर्व सांसद तरुण विजय सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों ने सामूहिक दीप प्रज्वलन कर किया। सम्मेलन में कुल पांच सत्रों का आयोजन हुआ, जिसमें वक्ताओं ने भारत को विकसित बनाने में मीडिया के योगदान की आवश्यकता पर बल दिया।

​अपने मुख्य उद्बोधन में होसबाले ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में मीडिया की विशेष भूमिका है। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान जन-जागरण में मीडिया के उपयोग का उदाहरण देते हुए पत्रकारों से अपील की कि वे अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी के साथ निभाएं तथा समाज के सशक्तीकरण और नारी जागरण जैसे विषयों पर अपनी योग्यता का पूरा उपयोग करें।

​सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या ने संवेदनशीलता पर जोरर दिया। उन्होंने कहा कि मीडिया को केवल उन्हीं खबरों का विस्तार करना चाहिए जो समाज और राष्ट्र के विकास में सहायक हों। उन्होंने असुरता, अनीति और भ्रष्टाचार को जड़ से मिटाने के लिए मीडिया को सक्रिय होने का समय बताया।
​सम्मेलन में प्रवीण चतुर्वेदी, सुरेश चव्हाणके, पूर्व सूचना आयुक्त उदय माहूरकर और पूर्व राज्यसभा सदस्य तरुण विजय सहित विभिन्न राज्यों से आए मीडिया जगत के प्रतिनिधियों ने भी मीडिया की बदलती और निर्णायक भूमिका पर अपने विचार साझा किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button