Uttrakhand

उत्तराखंड: सैर को निकला था ग्रुप… आंखों के सामने डूबकर दम तोड़ बैठे एयरफोर्स के दो जवान

हल्द्वानी, 4 जुलाई 2025:

उत्तराखंड के नैनीताल जिले में दोस्तों के साथ सैर सपाटा को आए पठानकोट पंजाब में तैनात एयरफोर्स के जवान हादसे का शिकार हो गए। भीमताल में चाफी गांव के पास मुसाताल में नहाते समय दो जवानों की डूबकर मौत हो गई। पुलिस की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद दोनों शवों को बाहर निकाल लिया है। आठ दोस्तों का ग्रुप अपने दो साथियों को खोकर सदमे में है।

पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश से उफनाए हैं नदियां व ताल

बता दें कि पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश की वजह से नदी नाले और गदेरे उफान पर हैं। किसी हादसे से बचने के लिए ही पुलिस और जिला प्रशासन लगातार लोगों से अपील कर रहा है कि बेवजह लोग नदी नाले के किनारे ना जाएं। इन्हीं हालातों में लोग जान जोखिम में डाल रहे हैं। ये हादसा भी इसकी बानगी बन गया।

पंजाब पठानकोट से दोस्तों संग भीमताल आये थे एयरफोर्स के जवान

दरअसल पंजाब पठानकोट में तैनात एयरफोर्स के 4 जवान अपने अन्य दोस्तों के साथ नैनीताल के भीमताल क्षेत्र में सैर सपाटा को निकले। ये लोग चाफी क्षेत्र स्थित मुसाताल के पास पहुंचे। यहां प्रिंस यादव, साहिल, सौरभ और बृजेन्द्र नहाने के लिए मूसाताल में उतर गए। गहराई से अंजान प्रिंस और साहिल नहाते समय उसी खतरनाक इलाके में पहुंच गए उन्हें खुद के डूबने का एहसास होने लगा हल्का शोर उठा तो साथियों की नजर पड़ी वो बचाव को दौड़े कोशिश भी की लेकिन देर हो चुकी थी उनकी आंखों के सामने ही प्रिंस और साहिल डूब गए।

बेबसी से हादसा देखते रह गए साथी, पुलिस ने मुसाताल से निकाले दोनों शव

बेबसी की हालत में दोस्तों ने पुलिस को खबर दी।
पुलिस ने गोताखोरों की मदद से प्रिंस और साहिल को गहरे मुसाताल में खोजना शुरू किया। एक घण्टे की खोजबीन के बाद दोनों के शव बाहर निकाल लिए गए। थोड़ी देर पहले हंसी ठहाकों वाला दोस्तों का ग्रुप अपने साथियों की मौत से गहरे सदमे में चला गया। नैनीताल सीओ प्रमोद साह ने बताया कि परिवार को सूचना देकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button