National

वैभव सूर्यवंशी के छक्कों से टूटा 34 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड, यूथ टेस्ट में बना नया इतिहास

बेकेनहम | 16 जुलाई 2025
भारत के उभरते युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड में इतिहास रचते हुए क्रिकेट की रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया है। इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए अंडर-19 यूथ टेस्ट में भारतीय और इंग्लिश टीमों ने मिलकर 1497 रन बनाकर 34 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया। यह रिकॉर्ड 1991 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच चेल्मसफोर्ड में बने 1430 रन के संयुक्त स्कोर को पीछे छोड़ गया।

बेकेनहम में 15 जुलाई से शुरू हुए इस चार दिवसीय टेस्ट मैच में भले ही कोई नतीजा न निकला हो, लेकिन रन बरसाने के मामले में यह मैच ऐतिहासिक बन गया। भारत की ओर से वैभव सूर्यवंशी ने 70 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और 1 छक्का शामिल था। मैच में कुल 15 छक्के लगे, जिसमें भारत की ओर से 10 और इंग्लैंड की ओर से 5 छक्के शामिल थे। भारत ने दोनों पारियों में कुल 748 रन बनाए, जबकि इंग्लैंड ने 709 रन जोड़े।

14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी इससे पहले 5 वनडे मैचों की सीरीज में भी शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं, जहां उन्होंने 143 रन की तूफानी पारी खेली थी और भारत को सीरीज 3-2 से जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। उनकी लगातार प्रभावशाली पारियां बताती हैं कि भारतीय क्रिकेट को भविष्य का एक सितारा मिल गया है।

यह पहला मौका नहीं है जब इंग्लैंड की अंडर-19 टीम यूथ टेस्ट में इतने बड़े स्कोर का हिस्सा बनी हो। दिलचस्प बात यह है कि अब तक यूथ टेस्ट इतिहास में दर्ज टॉप 5 सबसे बड़े संयुक्त स्कोर वाले मैचों में इंग्लैंड की अंडर-19 टीम हर बार शामिल रही है।

वैभव का यह प्रदर्शन न सिर्फ उनकी प्रतिभा का प्रमाण है, बल्कि भारतीय क्रिकेट के उज्ज्वल भविष्य की ओर भी इशारा करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button