एमएम खान
मोहनलालगंज (लखनऊ), 7 दिसंबर 2025:
मोहनलालगंज तहसील के गोसाईगंज क्षेत्र में चांद सराय प्राथमिक विद्यालय पर तैनात शिक्षामित्र और BLO वंदना शुक्ला ने इस बार विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR-2025) में बेहतरीन काम कर मिसाल पेश की है। उन्हें सौंपे गए सभी 1050 फॉर्म समय से पहले पूरा कर जमा कर देने पर SDM मोहनलालगंज पवन कुमार पटेल ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
वंदना शुक्ला ने घर-घर जाकर सभी गणना प्रपत्र वितरित किए और समय पर पूरी सटीकता के साथ वापस एकत्र कर सुपरवाइजर को सौंप दिए। उनकी तेज़ और पारदर्शी कार्यशैली की हर तरफ सराहना हो रही है।
सम्मान समारोह में SDM पवन कुमार पटेल ने कहा कि वंदना शुक्ला जैसी जिम्मेदार और मेहनती बीएलओ लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत बनाती हैं। उनका समर्पण अन्य बीएलओ के लिए प्रेरणा है और मतदाता सूची को अपडेट करने में अहम भूमिका निभाता है।
शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने भी उनकी लगन और जिम्मेदारी की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे कर्मठ कर्मचारी ही चुनावी तैयारी को सुचारू और विश्वसनीय बनाते हैं।






