लखनऊ, 21 नवंबर 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ के सिटी मांटेसरी स्कूल ( CMS) की कानपुर रोड ब्रांच में आयोजित 26वें अंतरराष्ट्रीय मुख्य न्यायाधीश सम्मेलन का भव्य उद्घाटन शुक्रवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। राष्ट्रगान के साथ शुरू हुए इस समारोह में सीएम योगी ने अतिथियों के साथ स्वर मिलाया। स्कूली बच्चों ने मनमोहक वंदे मातरम् प्रस्तुति देकर माहौल को गरिमा से भर दिया।
अपने संबोधन में सीएम योगी ने संवादहीनता को आज की दुनिया की सबसे बड़ी समस्या बताया। उन्होंने कहा कि देशों और समाजों के बीच संवाद का अभाव ही अधिकांश वैश्विक चुनौतियों की जड़ में है। यह सम्मेलन संवाद के माध्यम से समाधान खोजने का एक सशक्त मंच प्रदान करता है।

उन्होंने भारत की हजारों वर्ष पुरानी ‘वसुधैव कुटुंबकम्’ की भावना का उल्लेख किया जो पूरे विश्व को एक परिवार मानने की सीख देती है। सम्मेलन में कई देशों के मुख्य न्यायाधीश, कानूनविद और न्यायिक विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं।
कार्यक्रम के अगले चरण में रक्षामंत्री एवं लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह शाम को आयोजित सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ करेंगे। लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल सम्मेलन की विशिष्ट अतिथि हैं। इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन ने लखनऊ को एक बार फिर वैश्विक न्यायिक संवाद के मानचित्र पर उभारा है।






