
अंशुल मौर्य
वाराणसी, 22 नवंबर 2024:
गंगा पार डोमरी स्थित सतुआ बाबा आश्रम में चल रही शिव महापुराण कथा के दौरान चेन चोरी की घटनाओं में शामिल 11 महिला चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से सोने की दो चेन और नौ मंगलसूत्र बरामद किए गए हैं। सभी महिलाएं वाराणसी से बाहर की निवासी हैं और विशेष रूप से चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए कथा स्थल पर पहुंची थीं।
पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने शिव महापुराण कथा के दौरान लगातार चोरी की शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए निरीक्षण किया। इसके बाद रामनगर पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए संदिग्ध महिलाओं को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किया।
महिला चोरों ने पुलिस के सामने कबूल किया कि वे इसी तरह के आयोजनों में श्रद्धालुओं का रूप धारण कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देती हैं। आरोपी महिलाएं कथा शुरू होने से दो दिन पहले ही पहुंच गई थीं और कथा स्थल पर टेंट लगाकर श्रद्धालु बनकर सक्रिय थीं। कथा के दौरान जगह बदल-बदलकर वे लोगों की चेन और मंगलसूत्र चुराती रहीं।
गिरफ्तार महिलाओं में जौनपुर, चंदौली, गाजीपुर, महाराजगंज, गोरखपुर, संत कबीर नगर और बिहार के आरा जिले की निवासी ज्योति, शांति, राजकुमारी, हीना, मनीषा, काजल, अनीता, रीना, रीमा, मनीता, ज्ञानमती, लक्ष्मी, सुनीता और दुर्गा शामिल हैं।
रामनगर थाने में दर्ज शिकायतों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने इन महिलाओं को पकड़कर उनसे चोरी गए आभूषण बरामद कर लिए। पुलिस ने बताया कि आरोपी महिलाएं आपराधिक गिरोह का हिस्सा हैं और ऐसे धार्मिक आयोजनों में ही सक्रिय होती हैं।
वाराणसी पुलिस ने श्रद्धालुओं से सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना देने की अपील की है। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से कथा स्थल पर मौजूद श्रद्धालुओं ने राहत की सांस ली है।






