
अंशुल मौर्य
वाराणसी, 10 जून 2025:
वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन कराने के नाम पर श्रद्धालुओं से ठगी करने वाले 21 लोगों को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी मंदिर के बाहर पुजारी की वेशभूषा में श्रद्धालुओं को ठग रहे थे।
एसीपी दशाश्वमेध अतुल अंजान त्रिपाठी के नेतृत्व में दशाश्वमेध और चौक थाने की पुलिस टीम ने मंदिर गेट पर फर्जी पुजारियों को घेरा। उनसे मंदिर द्वारा जारी किए गए पहचान पत्र मांगे तो वे गलियों में भागने लगे। हालांकि, पुलिस ने पीछा कर उन्हें दबोच लिया, जिससे मंदिर परिसर में सनसनी फैल गई।
पुलिस के मुताबिक फर्जी पुजारी गोदौलिया से लेकर मैदागिन तक सक्रिय थे। वे श्रद्धालुओं को दर्शन कराने, प्रसाद और लॉकर के नाम पर मनमानी रकम वसूल रहे थे, जबकि बाबा विश्वनाथ के सामान्य दर्शन पूरी तरह निशुल्क हैं। इन ठगों का नेटवर्क वाराणसी के अलावा मिर्जापुर, चंदौली, गाजीपुर और जौनपुर में भी फैला हुआ था। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए 21 ठगों को दशाश्वमेध थाने पहुंचा दिया है।






