अंशुल मौर्य
वाराणसी, 14 दिसंबर 2024:
यूपी के वाराणसी शहर में खुले मीट की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है। इस बारे में वाराणसी के डीएम एस राजलिंगम ने निर्देश दिया है। यह निर्देश प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ के मद्देनजर दिए गए हैं। डीएम ने कहा कि प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में स्नान के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु वाराणसी आते हैं।
सड़कों को किया जाएगा गड्ढा मुक्त, दुरुस्त होंगे ब्लैक स्पॉट
इसके साथ ही डीएम ने महाकुंभ को देखते हुए सभी तैयारियां मुकम्मल करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने परिवहन विभाग के सहयोग से सभी चिह्नित ब्लैक स्पॉट को दुरुस्त और सड़कों को गड्ढा मुक्त करने की हिदायत दी है। व्हाइट स्ट्रिप मार्किंग करने और दिशा सूचक लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने शहर को प्लास्टिक फ्री करने के लिए एक सप्ताह तक लगातार जागरूकता अभियान चलाने की बात कही है।
शहर में नियमित सफाई करने की हिदायत
डीएम ने कहा कि शहर में दिशासूचक बोर्ड लगाए जाएं। गलियों में गंदगी नहीं होनी चाहिए। शहर में नियमित साफ सफाई होनी चाहिए। खाद्य सुरक्षा विभाग को होटलों, दुकानों, ठेलों आदि पर बिकने वाली खाद्य सामग्री की जांच करने के भी निर्देश दिए हैं।