वाराणसी, 14 फरवरी 2025:
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने शुक्रवार को वाराणसी दौरे के दौरान महाकुंभ में मची भगदड़ को लेकर एक बार फिर योगी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने महाकुंभ की तैयारियों को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार केवल आयोजन की भव्यता दिखाने में लगी है। महाकुंभ की तैयारियों को देश-दुनिया को दिखा रही है, लेकिन यह नहीं बताया जा रहा कि भगदड़ में कितने लोगों की जान गई। इसके पीछे का असली कारण क्या था?
उन्होंने आयोजन में खर्च की गई रकम पर भी सवाल उठाया। कहा कि पैसा वास्तव में कहां गया और किस तरह की तैयारियां की गईं, इसका कोई स्पष्ट विवरण नहीं दिया जा रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के मुद्दे पर अखिलेश यादव ने कहा कि यह अच्छी बात है कि प्रधानमंत्री अमेरिका गए हैं, लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण यह होगा कि भारत को इसका व्यावसायिक लाभ मिले।
उन्होंने कहा कि हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हमारा बाजार अमेरिका के हाथों में न चला जाए। डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरती कीमत पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि हमारे रुपये की वैल्यू लगातार गिर रही है, जिससे देश की अर्थव्यवस्था पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।