
अंशुल मौर्य
वाराणसी, 1 जून 2025:
यूपी के वाराणसी जिले के सिंगरा थाना क्षेत्र में।रहने वाली एक महिला ने सिपाही पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। उसका कहना है कि पति ने न केवल उसके न्यूड वीडियो बनाए बल्कि ब्लैकमेल कर अप्राकृतिक यौन संबंधों के लिए मजबूर किया।
14 माह पूर्व हुई थी शादी, महराजगंज में तैनात है पति मनीष
महिला वाराणसी के सिंगरा थाना क्षेत्र की विष्णुपुरी कॉलोनी की रहने वाली है। उसकी शादी 13 मार्च 2024 को गाजीपुर के मनीष से हुई थी। मनीष यूपी पुलिस में सिपाही है और वर्तमान में महराजगंज जिले में तैनात है। महिला का आरोप है कि शादी के तुरंत बाद से ही मनीष ने उस पर अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने का दबाव डाला। जब उसने इसका विरोध किया, तो सिपाही पति ने उसकी जिंदगी को नरक बना दिया। महिला का कहना है कि मनीष ने उसकी मर्जी के खिलाफ जबरन उसके कपड़े उतारे और मोबाइल से न्यूड वीडियो बनाए। इन वीडियोज को वायरल करने की धमकी देकर वह उसे ब्लैकमेल करता और अपनी हवस का शिकार बनाता। अप्राकृतिक यौन संबंध के दौरान वह मारपीट भी करता।
पंचायत में नहीं सुलझा मामला, ससुराल से निकालने पर पुलिस से लगाई गुहार
महिला ने इस अमानवीय व्यवहार के खिलाफ आवाज उठाई, तो मनीष ने 10 लाख रुपये दहेज की मांग शुरू कर दी। ससुराल और मायके वालों ने कई बार पंचायत कर मामले को सुलझाने की कोशिश की, लेकिन मनीष अपनी वर्दी की रौब दिखाता रहा। आखिरकार, महिला को ससुराल से निकाल दिया गया, और वह अब अपने मायके में रह रही है। निराश महिला ने अब सिगरा थाने में केस दर्ज कराया है। सिपाही मनीष के खिलाफ दहेज अधिनियम की धारा 3 और 4, साथ ही 115(2), 351(2), 352 और 85 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।






