गाजियाबाद,25 अक्टूबर 2024
राजनगर एक्सटेंशन में पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद आठ वर्षीय बच्चे की हत्या के आरोपी महेश गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड़ में आरोपी घायल हो गया और उसे घुटने के नीचे दाहिने पैर में गोली लगी। पुलिस के अनुसार, आरोपी का बच्चे की विधवा मां के साथ अवैध संबंध था, और उसने बेटे को रिश्ते में बाधा मानकर हत्या की। आरोपी ने बताया कि जब वह महिला को फोन करता था, तो बेटा बात कराने से मना कर देता था।
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महेश गुप्ता को राजनगर एक्सटेंशन में रोका, लेकिन उसने पुलिस पर गोली चला दी। आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया और तुरंत अस्पताल भेजा गया। यह मामला तब सामने आया जब मंगलवार शाम को लापता हुए आठ वर्षीय आकाश का शव बुधवार सुबह राजनगर एक्सटेंशन के सिटी फॉरेस्ट इलाके में मिला। आकाश की विधवा मां ललिता ने उसके लापता होने पर नंदग्राम थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पुलिस के अनुसार, महेश गुप्ता ने बच्चे को कोल्ड ड्रिंक पिलाकर बहला-फुसलाकर सुनसान इलाके में ले जाकर रस्सी से उसका गला घोंट दिया। उसने कबूल किया कि लड़के की मां ललिता के साथ उसके अवैध संबंध थे, और आकाश को अपने रिश्ते में बाधा मानता था। पुलिस ने लड़के की साइकिल और गुप्ता द्वारा इस्तेमाल की गई देसी पिस्तौल बरामद कर ली है। प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है।