मेरठ, 24 अगस्त
अनमोल शर्मा
मेरठ
मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिला स्थित एक प्राथमिक विद्यालय के हेडमास्टर पर चौथी क्लास की छात्रा को गंदे तरीके से छूने के आरोप लगे हैं। आरोपी हेडमास्टर पर नाखून काटने के बहाने ‘बैड टच’ का आरोप लगा है। यह मामला मेरठ के मवाना के प्राथमिक विद्यालय का है। बच्ची ने जब ये बात परिजनों को बताई तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। पीड़ित बच्ची के गुस्साए घरवालों ने स्कूल पहुंचकर बवाल काटा। आरोपी हेडमास्टर की जमकर पिटाई की।
जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी हेडमास्टर को गिरफ्तार कर लिया। बच्ची से छेड़छाड़ करने वाले के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
क्या है मामला?
मेरठ स्थित प्राथमिक विद्यालयों का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। ताजा मामला जिले के मवाना स्थित प्राथमिक विद्यालय का है। स्कूल के हेडमास्टर जमाल कामिल पर आरोप है कि, उसने चौथी क्लास की एक बच्ची को नाखून चेक करने के बहाने पास बुलाया। छात्रा के नाखून काटने के बहाने गंदी हरकत शुरू कर दी। हेडमास्टर की हरकतों से परेशान बच्ची रोते-रोते घर पहुंची। परिजनों से पूरा मामला बताया। घटना की जानकारी मिलते ही घर वालों का गुस्सा फूट पड़ा।
पुलिस ने किया गिरफ्तार, केस दर्ज
गुस्साए परिजन स्कूल पहुंचे और जमकर बवाल काटा। बैड टच के आरोपी हेडमास्टर की जमकर पिटाई की। हंगामा इतना बढ़ गया कि, स्थानीय पुलिस को दखल देनी पड़ी। बावजूद परिजनों का गुस्सा शांत नहीं हुआ। आखिरकार, मेरठ पुलिस ने आरोपी हेडमास्टर को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
पीड़ित बच्ची ने सुनाई आपबीती
प्राथमिक स्कूल की चौथी क्लास में पढ़ने वाली एक छात्रा ने हेडमास्टर जमाल कामिल की करतूत सुनाई। पीड़िता ने बताया, नाखून बड़े होने पर हेडमास्टर ने पहले छात्रा को फटकार लगाई। फिर खुद ही नेलकटर लेकर बच्चों के नाखून काटने लगे। छात्रा का आरोप है कि, उसके साथ बेड टच किया गया। बच्ची हेड मास्टर की करतूत से परेशान हो गई। अपना हाथ छुड़ाकर वह रोते हुए घर पहुंची। बच्ची की शिकायत पर परिजन आक्रोशित हुए और स्कूल पहुंचकर हेड मास्टर की पिटाई कर डाली।
‘जांच आधार पर होगी कार्रवाई’
इस ममले में बेसिक शिक्षा अधिकारी आशा चौधरी ने बताया कि, ‘संबंधित मामले में जांच की जा रही है। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।’