
अमित मिश्र
प्रयागराज, 7 अप्रैल 2025:
वाराणसी क्राइम ब्रांच में तैनात और वर्तमान में निलंबित चल रहे इंस्पेक्टर तरुण कुमार पांडेय (52) ने रविवार शाम प्रयागराज स्थित अपने आवास पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली गले में लगने से उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
मार्च में हुआ था बेटी का विवाह, बेटे के पास बेंगलुरु में थीं पत्नी
मूल रूप से गोंडा के नवाबगंज के निवासी तरुण कुमार पांडेय ने गत एक मार्च को अपनी बेटी अंशू का विवाह लखनऊ में किया था। उनका बेटा ईशान पांडेय बेंगलुरु में कार्यरत है। घटना के समय उनकी पत्नी पूनम पांडेय बेटे के पास बेंगलुरु में थीं।
रीढ़ की हड्डी की समस्या से थे परेशान
तरुण पांडेय पिछले कुछ महीनों से रीढ़ की हड्डी की समस्या से ग्रस्त थे। इस वजह से मेडिकल छुट्टी पर चल रहे थे। रविवार शाम म्योर रोड स्थित अपने घर पर उन्होंने अपनी लाइसेंसी राइफल से गले में गोली मार ली। गोली चलने की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही डीसीपी नगर अभिषेक भारती, एसीपी कर्नलगंज राजीव यादव और कर्नलगंज थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
डीसीपी नगर अभिषेक भारती ने बताया कि क्राइम ब्रांच वाराणसी में तैनात निलंबित इंस्पेक्टर तरुण कुमार पांडेय ने अपनी लाइसेंसी राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। मामले की गहन जांच की जा रही है।” प्रारंभिक जांच में आत्महत्या के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं।





