अंशुल मौर्य
वाराणसी, 29 जून 2025:
यूपी के वाराणसी जिले में शिवपुर थाना क्षेत्र के नेपाली बाग में रहने वाले होटल कर्मचारी विकास रावत (35) की लाश उनके किराये के कमरे में मिली। विकास तीसरी पत्नी रिया और उसकी बेटी के साथ रहता था। परिजनों ने रिया पर हत्या और गहने लेकर फरार होने का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
मूल रूप से जौनपुर का निवासी विकास यहां शिवपुर में किराए के मकान में रहता था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। विकास के सिर पर चोट के निशान मिले हैं। मृतक की मां गीता देवी ने बताया कि 18 साल पहले विकास की शादी जंसा के दीनदासपुर की रीता से हुई थी, जिनसे तीन बच्चे अंजलि, आयुष और अभिषेक हैं। बाद में विकास का एक मुस्लिम महिला से संबंध हुआ और उससे दूसरी शादी की, जो ज्यादा समय नहीं चली। इसके बाद विकास ने रिया से मंदिर में तीसरी शादी की और नेपाली बाग में किराये पर रहने लगा। रिया के व्यवहार से परेशान रीता अपने बच्चों के साथ मायके चली गई थी।
शिवपुर नेपाली बाग में रहने वाली मकान मालकिन चंदा देवी ने बताया कि विकास और रिया के बीच आए दिन शराब के नशे में मारपीट होती थी। शनिवार देर रात भी दोनों के बीच तीखी झड़प हुई थी। लगातार हो रही मारपीट से तंग आकर चंदा ने विकास को मकान खाली करने को कहा था। रविवार सुबह चंदा की बेटी जब विकास से मकान खाली करने की बात पूछने पहुंची, तो वह कमरे में बेसुध पड़ा मिला। रिया और उसकी बेटी घर से गायब थीं। चंदा ने पुलिस और विकास के परिजनों को सूचना दी।
विकास की पहली पत्नी रीता देवी अपनी बेटी अंजलि और दो बेटों के साथ मौके पर पहुंची। अंजलि ने बताया कि विकास और रिया उसे बेचने की साजिश रच रहे थे। अंजलि ने यह भी बताया कि रिया और विकास रोज शराब और ड्रग्स का सेवन करते थे, और रिया अक्सर उसके साथ मारपीट करती थी। डीसीपी वरुणा जोन प्रमोद कुमार ने बताया कि मौत का कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से स्पष्ट होगा। प्रारंभिक जांच में रिया और उसकी बेटी के फरार होने की बात सामने आई है। पुलिस ने रिया की तलाश शुरू कर दी है और मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है।