अंशुल मौर्य
वाराणसी, 29 जनवरी 2025:
यूपी के वाराणसी जिले की पुलिस महाकुंभ के पलट प्रवाह को लेकर अलर्ट हो गई है। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने काशीवासियों से अपील की है कि वे अनावश्यक घर से बाहर न निकलें और अपने घर में ही रहकर श्रद्धालुओं का सहयोग करें। इसके अलावा, उन्होंने लोगों से भीड़ प्रबंधन और सुगम यातायात के लिए पुलिस का सहयोग करने का आग्रह किया है।
स्कूल कॉलेज पार्किंग व ठहराव के लिए अधिग्रहित
बता दें कि काशी में 84 गंगा घाट, विश्वनाथ धम, कालभैरव मंदिर, दुर्गाकुंड मंदिर, संकटमोचन मंदिर, बीएचयू का नया विश्वनाथ मंदिर सहित अन्य सभी प्रमुख मठ-मंदिर विद्यमान हैं। इसके मद्देनजर, पुलिस आयुक्त ने बताया कि वाराणसी के सभी स्कूल- कॉलेज अधिग्रहीत कर लिए गए हैं और यहां जरूरत पड़ने पर वाहनों की पार्किंग कराई जाएगी। श्रद्धालुओं को ठहराने के लिए भी व्यवस्था की गई है।
ढाई हजार कैमरे निगरानी में लगे
शहर में भीड़ प्रबंधन और सुगम यातायात के लिए सिगरा स्थित सिटी कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के 2500 से ज्यादा कैमरों और ड्रोन की मदद ली जा रही है। गंगा में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए जल पुलिस, पीएसी, बाढ़ राहत दल, 11 एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवान तैनात किए गए हैं।