Government policiesUttar Pradesh

Varanasi water crisis: महादेव के शहर में 31 मार्च तक उच्चीकृत होगा WTP, दूर होगा पानी का संकट

वाराणसी , 05 मार्च 2025 :

वाराणसी में गर्मी के दिनों में पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर निगम जल निगम और जलकल विभाग मिलकर काम कर रहे हैं। भेलूपुर स्थित जलकल परिसर में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (डब्ल्यूटीपी) के उच्चीकृत का कार्य 31 मार्च तक पूरा करने का लक्ष्य है। इससे पानी के प्रेशर में बढ़ोतरी होगी और करीब आठ से दस लाख आबादी को फायदा होगा।

नगर निगम गर्मी के दिनों में भी पेयजल की आपूर्ति सामान्य बनाने के लिए अभी से रूपरेखा बनाने में जुटा हुआ है। गर्मी में पानी के लीकेज को दुरुस्त कर शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए नगर निगम, जल निगम व जलकल विभाग संयुक्त रूप से एक व्यापक रूपरेखा बनाई है।

इस क्रम में जल निगम को भेलूपुर स्थित जलकल परिसर में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (डब्ल्यूटीपी ) के उच्चीकृत का कार्य हरहाल में 31 मार्च तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है। वहीं जल निगम ने डब्ल्यूटीपी के उच्चीकृत का करीब 90 प्रतिशत पूर्ण कर लेने का दावा किया गया है। ऐसे में इस बार गर्मी में सिस वरूणा क्षेत्र में पानी का संकट होने की संभावना नहीं हैं। अब गंगा का जलस्तर कम होने पर पानी ही शहर में पानी का संकट गहरा सकता है।

जलकल परिसर में वर्ष 1964 में 250 एमएलडी की क्षमता को डब्ल्यूटीपी लगाया गया था। वहीं वर्तमान में इसकी क्षमता घटकर 110 एमएलडी पेयजल की आपूर्ति हो गई है। काेनिया से लेकर करौंदी के आदित्यनगर, भेलूपुर, सिगरा, औरंगाबाद, बेनियाबाग सहित सिस वरूणा यानी मुख्य शहरों के प्राय: सभी मोहल्लों व कालोनियों में पानी की आपूर्ति डब्ल्यूटीपी से होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button