आदित्य मिश्र
अमेठी, 3 फरवरी 2025:
यूपी के अमेठी जिले की तहसील मुसाफिरखाना में तैनात लेखपाल के खिलाफ ग्रामीणों का पोस्टरवार रंग ले आया। एसडीएम ने विवादों में घिरे लेखपाल अजीत सिंह को हटाकर क्षेत्र में नई लेखपाल प्रिया यादव को तैनात कर दिया है।
ग्रामीणों ने लगाए थे अनियमितता के आरोप
मुसाफिरखाना तहसील क्षेत्र के ऊचगांव क्षेत्र कई साल से तैनात अजीत प्रताप सिंह के हल्के में आता है। लेखपाल के पास कई अन्य गांवों का भी चार्ज था। कुछ समय पूर्व लेखपाल पर भ्रष्टाचार के कई आरोप ग्रामीणों द्वारा लगाए गए थे। लेनदेन से जुड़ा एक ऑडियो क्लिप भी वायरल हुई थी। यही नहीं ग्रामीणों ने तहसील दिवस में भी लेखपाल अजीत की शिकायत अधिकारियों से की।
अनसुनी से आहत होकर लगाए पोस्टर
मामला रोचक तब हो गया जब आहत ग्रामीणों ने अपने गांव में लेखपाल का एक पोस्टर लगा दिया और उस पर लिखा कि मैं हूं मुसाफिरखाना तहसील का घूसखोर लेखपाल। ग्रामीणों द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन के बाद आखिरकार एसडीएम पंकज कुमार ने लेखपाल अजीत को हटाते हुए कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया है। उनके स्थान पर महिला लेखपाल प्रिया यादव को तैनात किया गया है।