एमएम खान
मोहनलालगंज (लखनऊ), 10 नवंबर 2025:
निगोहां क्षेत्र के शेरपुरलवल गांव में सोमवार को चकबंदी करने की कोशिश में अफसरों को किसानों का गुस्सा भांप कर लौट जाना पड़ा था। इसके बाद अफसर फिर चोरी छिपे एक मजरे में पहुंचकर नापजोख करने लगे तो ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर दिया। तीखी नोकझोक के बाद ग्रामीण अफसरों के इस वादे पर शांत हुए कि अब गांव नहीं आएंगे।
सोमवार को ही कुछ देर बाद फिर से चकबंदी
एसीओ प्रवीण कुमार गौतम, चकबंदी लेखपाल अनिल अपने अन्य साथियों के साथ गुपचुप तरीके शेरपुर लवल का मजरा गोसाइखेड़ा पहुंचे और नापजोख कर जायजा लेने लगे। इसकी भनक ग्रामीणों को लगी तो ग्रामीण मौके पर पहुंचे और विरोध जताने लगे। इस दौरान चकबंदी के अधिकारियों से तीखीं बहस हुई। इसके बाद चकबंदी अधिकारी निगोहां थाने पहुंचे तो वहाँ भी काफी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए और थानां परिसर में मुर्दाबाद के नारे गूंजने लगे। यहां थाना परिसर में करीब एक घंटे चले हंगामा प्रदर्शन के बाद चकबंदी अधिकारी और ग्रामीणों के बीच इस बात का समझौता हुआ कि अब वह लोग कभी शेरपुर लवल गांव नही आएंगे जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए।
गांव के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रघुराज व गांव के शैलेन्द्र वर्मा, प्रदीप बाजपेई मनीष सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव में कुछ प्रॉपर्टी डीलरों को छोड़कर गांव का कोई भी व्यक्ति चकबंदी नही चाहता। कई बार चकबंदी अधिकारियों द्वारा इसको लेकर गांव में चुनाव भी कराया गया जिसमें भी 95 प्रतिशत लोग चकबंदी के खिलाफ रहे।






