
आशुतोष तिवारी
सुल्तानपुर, 20 सितंबर 2025 :
यूपी के सुल्तानपुर जिले में कुड़वार थाना क्षेत्र के बेला पश्चिम गांव में सियार के आतंक से ग्रामीण सहमे हुए है। रात से भोर तक कई दफा किये गए हमलों में कई बच्चे व महिलाओं के साथ तीन पशु भी जख्मी हो गए है। वन विभाग ने खोजबीन तेज कर लोगों को समूह में बाहर आने की हिदायत दी है।
कुड़वार थाना क्षेत्र के बेला पश्चिम गांव में शुक्रवार रात से शनिवार तड़के 3 बजे तक सियार ने कई जगह हमला किया। बताया गया कि इस हमले में ग्रामीण और पशु दोनो जख्मी हुए हैं। लगभग 200 घरों वाले बेला पश्चिम गांव में शुक्रवार रात को सियार का आतंक शुरू हुआ। घायलों में संजय कुमार सिंह (45), कैलाश (80), भारती (16), शिवम (17), दीपक (14) और आशा देवी के नाम शामिल हैं।
सियार ने रामनाथ पाल के मवेशी समेत 3 पशुओं को भी जख्मी किया। सूचना पाकर थाना कुड़वार पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वन दरोगा दिवाकर पांडेय और विजय बहादुर यादव ने घायलों से मुलाकात की। उन्होंने ग्रामीणों को रात में अकेले घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है। वन विभाग ने गांव में गश्त बढ़ा दी है। ग्रामीणों को निर्देश दिया गया है कि शाम को 4-5 लोगों के समूह में ही बाहर निकलें। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सियार को पकड़ने की मांग की है।