
बहराइच,14 अक्टूबर 2024
उत्तर प्रदेश के बहराइच में कल की साम्प्रदायिक
हिंसा के बाद आज उग्र भीड़ ने वाहन की एक एजेंसी और अस्पताल में आग लगा दी।
महसी कस्बे में कल की हिंसा में 22 वर्षीय राम गोपाल मिश्रा की मौत हो गयी थी। स्थानीय लोग सुबह से ही उसके शव के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं और अंतिम संस्कार नही करने दे रहे हैं।
इस बीच महसी में अफवाहों को रोकने के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं और ड्रोन से सर्विलांस की जा रही है।
सैकड़ों की भीड़ ने आज हाथों में लाठी-डंडा लेकर दुकानों में आगजनी की।
उधर लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आला अफसरों के साथ बैठक की और
सचिव गृह विभाग संजीव गुप्ता व एडीजी ( लॉ एंड ऑर्डर) अमिताभ यश को मौक़े पर भेज।
हिंसा के संबंध में 30 उपद्रवी हिरासत में लिए गए हैं और इलाके में भारी पुलिस बल लगाया गया है। डीएम, एसपी और अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और आक्रोशित लोगों को मनाने में जुटे हैं।