बदायूं,7 जनवरी 2025
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के गांव सोरहा में 14 दिसंबर से बिजली की सप्लाई ठप है, क्योंकि चोरों ने विद्युत ट्रांसफॉर्मर चुरा लिया था। इसके बाद से गांव में अंधेरा छाया हुआ है और ग्रामीणों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। विशेष रूप से बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे बच्चों को पढ़ाई की चिंता सता रही है। बिजली विभाग को सूचना देने के बावजूद 16 दिनों से नया ट्रांसफॉर्मर नहीं लगाया गया है, जिससे गांव में अंधेरे का सामना करना पड़ रहा है।
ग्राम प्रधान सत्यपाल ने बताया कि गांव में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खराब पड़े हैं और बच्चों की परीक्षा की तैयारी मुश्किल हो रही है। ग्रामीणों ने बिजली विभाग से जल्द नया ट्रांसफॉर्मर लगाने की मांग की है, लेकिन अब तक इस ओर कोई कदम नहीं उठाया गया है। इस समस्या के समाधान की उम्मीद में ग्रामीण अधिकारियों से बार-बार गुहार लगा रहे हैं।