NationalUttar Pradesh

वायरल गर्ल ‘अनन्या’ सपा के पोस्टर में छाई, सरकार पर छोड़े सियासी तीर

लखनऊ, 8 अप्रैल 2025:

यूपी की राजधानी में सपा कार्यालय के बाहर लगा एक पोस्टर सुर्खियों में है। अम्बेडकरनगर में बुलडोजर एक्शन का शिकार हुए परिवार की बेटी अनन्या स्कूल बैग लेकर भागते हुए वीडियो में कैद हुई थी। सपा मुखिया ने परिवार की मदद कर अनन्या की पढ़ाई का जिम्मा उठाया था। यही अनन्या अब पोस्टर में भी छाई है। पोस्टर में भागती छात्रा के पीछे सरकार का बुलडोजर है यहां शीर्षक भक्षक लिखा गया है वहीं दूसरी साइड में रक्षक बताते हुए सपा मुखिया को पीड़ित परिवार को मदद दिखाते दर्शाया गया है।

अम्बेडकर नगर में बुलडोजर एक्शन के दौरान स्कूल बैग लेकर भागी छात्रा का वायरल हुआ था वीडियो

इस पोस्टर से पहले जानते हैं कि जनपद अम्बेडकर नगर में क्या हुआ था। बता दें कि गत 21 मार्च को अम्बेडकरनगर जिले के अजईपुर गांव में प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया था। इस दौरान बुलडोजर गरजा तो वहां रहने वाले राम मिलन यादव की झोपड़ी भी चपेट में आ गई। जाने कैसे झोपड़ी के एक हिस्से में आग लग गई। गांव के प्राथमिक स्कूल में कक्षा दो की छात्रा राममिलन की बेटी अनन्या आग भड़कने पर अपना स्कूल बैग लेकर भागी थी। इसी दौरान किसी ने अनन्या का वीडियो बना लिया। सियासी दुनिया से लेकर न्यायाधीशों तक सुर्खियों में आ गया था।

सपा मुखिया ने परिवार को मदद देकर लिया था छात्रा की पढ़ाई का जिम्मा

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने विधायक चाचा शिवपाल यादव के साथ परिवार से मुलाकात की थी। यही नहीं बुलडोजर एक्शन को लेकर सरकार को भी घेरा था। इसके बाद शनिवार को लखनऊ पार्टी कार्यालय में हुई प्रेस कांफ्रेंस में भी परिवार को बुलाया था। यहां एक लाख की मदद दी और अनन्या की पोस्ट ग्रेजुएशन तक पढ़ाई का जिम्मा उठाने का एलान किया था।

सपा कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर में तस्वीरों से बताया भाजपा को भक्षक व सपा को रक्षक

इसी प्रकरण में अब ये पोस्टर सामने आया है। इसमें कम शब्दों में तस्वीरों के सहारे भाजपा सरकार को घेरा गया है। अमेठी विधानसभा के सपा नेता जय सिंह यादव द्वारा लगाए गए इस पोस्टर में अनन्या बैग व हाथ मे किताबें लेकर लेकर भाग रही है। पीछे उत्तर प्रदेश सरकार लिखा बुलडोजर आ रहा है। यहां भक्षक लिखा गया है। इसी तरह दूसरी साइड में सपा मुखिया व शिवपाल यादव अनन्या और उसकी मां के साथ पार्टी कार्यालय में दिख रहे है। वो अनन्या को एक नया बैग दे रहे हैं। यहां शीर्षक रक्षक लिखा हुआ है। यही नहीं ‘एक आंसू भी हुकूमत के लिए खतरा है, तुमने देखा नहीं आंखों का समुंदर होना’ शेर लिखकर कहा गया है कि फर्क साफ है। फिलहाल भाजपा सरकार पर निशाना साध रहा ये पोस्टर आते जाते लोगों का ध्यान खींच रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button