अनमोल शर्मा
मेरठ, 30 दिसंबर 2024:
यूपी के मेरठ में राह चलते लोगों को थप्पड़ मारने वाला स्कूटी सवार पुलिस की गिरफ्त में आ गया। पुलिस पूछताछ में बताया कि थप्पड़ मारने में उसे मजा आता था। इस थप्पड़बाज का मेरठ के नौचंडी क्षेत्र में पिछले दिनों आतंक था। ये राहगीरों को थप्पड़ मार कर स्कूटी से फरार हो जाता था।
सीसीटीवी फुटेज हुई वायरल, तब गिरफ्त में आया
पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी का नाम कपिल है। थप्पड़ मारने की एक घटना का कपिल का एक सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसके बाद पुलिस ने तलाश में तेजी दिखाते हुए कपिल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में कपिल ने बताया कि चलती स्कूटी से महिला और अन्य लोगों को थप्पड़ मारने में उसे मजा आता था। उसने इसलिए ऐसा करना शुरू किया क्योंकि उसने अच्छे काम किए लेकिन उसका फल कभी नहीं मिला। इसके बाद उसने आते-जाते लोगों को थप्पड़ मारने शुरू कर दिए।
लोगों में हो गया था थप्पड़बाज का आतंक
लगातार हो रही घटनाओं से लोगों में थप्पड़बाज का आतंक हो गया। कई लोगों ने पुलिस से शिकायत की और आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की। भाजपा के नेता अंकित चौधरी ने इस मामले को उठाने के साथ पुलिस को सबूत भी दिए जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी कपिल को गिरफ्तार किया।