
मथुरा, 7 जून 2025:
यूपी के मथुरा जिले में वृंदावन स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर में वीआईपी दर्शन के नाम पर जालसाजी करने व मोटी रकम वसूलने वाले एक ग्रुप के दो बाउंसर गिरफ्तार किए गए हैं। इस ग्रुप के खिलाफ मंदिर के प्रबंधक ने एफआईआर दर्ज करवाई थी।
दर्शनार्थियों से वसूली जाती थी मोटी रकम
श्री बांके बिहारी मंदिर के प्रबंधक ने वृंदावन थाने में तहरीर दी थी। इसमें कहा गया था कि सोशल मीडिया के फेसबुक इंस्टाग्राम आदि प्लेटफार्म पर माधव बाउंसर ग्रुप मथुरा के नाम से वीआईपी दर्शन की बुकिंग की जाती है। इसमें ग्रुप द्वारा आश्वस्त किया जाता है कि बुकिंग के बाद भीड़भाड़ से बचाकर दर्शनार्थियों को बांके बिहारी के दर्शन कराए जाएंगे। इसके बदले दर्शनार्थियों से मोटी रकम वसूली जाती थी। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।
दर्शन कराने का वीडियो भी करते थे वायरल
पुलिस की जांच में इस गोरखधंधे की पोल खुल गई और मथुरा के ही कोसी निवासी रोहित और हाइवे थाना क्षेत्र निवासी लक्की उर्फ छोटू को धर दबोचा।
पुलिस को पता चला कि माधव बाउंसर ग्रुप नामक संगठन बिना किसी रजिस्ट्रेशन के चल रहा था।
ग्रुप के बाउंसर मंदिर परिसर के भीतर तक श्रद्धालुओं को ले जाकर दर्शन करवाता और उसका पूरा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करता था ताकि और लोगों को फंसाया जा सके।






