
संतोष देव गिरि
मिर्ज़ापुर, 2 सितंबर 2025:
यूपी के मिर्जापुर जिले में करवट बदलते मौसम के दौरान गरजते आकाश से जमीन पर आसमानी बिजली कहर बनकर गिरी। इस दौरान खेत मे काम कर रहे एक किसान की जान चली गई जबकि दो बच्चों समेत चार अन्य झुलस गए। सभी का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।

हादसा हलिया थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम छह बजे के करीब बारिश के दौरान हुआ। यहां बंजारी कला गांव निवासी 57 वर्षीय राम सजीवन विश्वकर्मा उर्फ छोटकू धान के खेत की निराई गुड़ाई कर रहे थे। इसी दौरान कड़कती हुई बिजली गिरी। चपेट में आये रामसजीवन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। साथ मे काम कर रहा छोटेलाल भी झुलस गया। वहीं हथेड़ा गांव में शकील की 13 वर्षीय पुत्री जीनत घर के बाहर बूंदाबांदी के बीच कुछ कार्य कर रही थी कि आकाशीय बिजली गिरने से झुलस गई। उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
इसी तरह मड़वा धनावल गांव में भैंस चरा रहे पशुपालक 60 वर्षीय शिवकुमार मौर्य व उनका पौत्र आठ वर्षीय आलोक मौर्य गंभीर रूप से झुलस गए। झुलसे पशुपालक व उनके पौत्र को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। ड्रमंडगंज बाजार में पुराने सेल टेक्स चेकपोस्ट के पीछे एक पुराने बांसा के पेड़ पर भी आकाशीय बिजली गिर पड़ी। पेड़ की डालें टूट गईं। संयोग था उस समय वहां कोई नहीं था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।






