National

जब सुपरस्टार की साली को हुआ बॉलीवुड के विलेन से प्यार, लव स्टोरी में जीजा बन गए रोड़ा

19 अप्रैल 2025

बॉलीवुड में कई प्रेम कहानियां लोगों के दिलों में जगह बना चुकी हैं, लेकिन कुछ लव स्टोरीज अधूरी रहकर ही चर्चा का विषय बन गईं। ऐसी ही एक अधूरी कहानी जुड़ी है डिंपल कपाड़िया की बहन सिंपल कपाड़िया और फिल्मी दुनिया के मशहूर विलेन रंजीत से।

एक दौर में रंजीत का नाम फिल्मी खलनायकों की सूची में सबसे ऊपर था। उनकी छवि फिल्मों में इतनी खौफनाक थी कि असल जिंदगी में भी कई लड़कियां उनसे दूरी बनाकर रखती थीं। लेकिन सिंपल कपाड़िया उनके किरदारों से प्रभावित हुए बिना, दिल दे बैठीं। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और एक वक्त पर उनका रिश्ता काफी गहरा हो गया। दोनों का करियर भी उस समय उड़ान पर था।

हालांकि इस प्रेम कहानी में सबसे बड़ा अड़चन बना सिंपल कपाड़िया के जीजा और सुपरस्टार राजेश खन्ना। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजेश खन्ना इस रिश्ते से नाखुश थे। उन्हें रंजीत की छवि और स्वभाव पसंद नहीं था और उनका मानना था कि इस रिश्ते से सिंपल की छवि पर नकारात्मक असर पड़ेगा।

खबरों के अनुसार, राजेश खन्ना और रंजीत के बीच एक फिल्म की शूटिंग के दौरान तनाव भी देखा गया। राजेश ने सिंपल को इस रिश्ते से दूर रहने की नसीहत दी थी और कथित रूप से उन्हें फटकार भी लगाई थी। राजेश के दखल और पारिवारिक दबाव के चलते आखिरकार सिंपल और रंजीत अलग हो गए।

बाद में दोनों ने अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ते हुए अलग-अलग शादियां कीं। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। सिंपल कपाड़िया की शादी के कुछ वर्षों बाद बीमारी के चलते दुखद निधन हो गया। यह प्रेम कहानी एक बार फिर यह साबित करती है कि बॉलीवुड की चकाचौंध के पीछे कई अनकही और अधूरी कहानियां छुपी होती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button