
प्रयागराज, 5 अप्रैल 2025:
यूपी के प्रयागराज जिले में एयरफोर्स के अफसर सत्येंद्र नाथ मिश्रा की हत्या और पुलिस के खुलासे के बाद मृतक की पत्नी ने साजिश की आशंका व्यक्त कर कई सवाल उठाए थे। पत्नी वत्सला द्वारा शासन को भेजे गए पत्र का संज्ञान लेते हुए डीजीपी ने कमेटी द्वारा जांच करने का आदेश जारी कर दिया है।
29 मार्च को बेस स्टेशन में बने आवास पर मारी गई थी गोली
बता दें कि गत 29 मार्च को पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र स्थित एयरफोर्स के बेस स्टेशन में बने आवास में रहने वाले कमांडर वर्क इंजीनियर सत्येंद्र नाथ मिश्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या सुरक्षा के लिहाज से बेहद संवेदनशील क्षेत्र में की गई थी इसलिए जांच में पूरा पुलिस महकमा जुट गया।

पुलिस ने खुलासा कर तीन लोगों को जेल भेजा था
पुलिस ने तीन दिन में घटना का खुलासा कर युवक सौरभ उर्फ बाबू पासी के साथ उसके पिता व मां को गिरफ्तार किया था। पुलिस की थ्योरी थी कि सौरभ कौशांबी जेल में बंद अपने भाई की पैरवी के लिए रकम जुटाना चाह रहा था इसलिए लूटपाट के इरादे से सैन्य अफसर के घर घुसा था। इस दौरान अफसर के जागने और खुद को पहचाने जाने के डर से सौरभ ने गोली चला दी। उसकी मां आवासों में घरेलू काम करती थी वहीं पिता संविदा सफाईकर्मी था। पुलिस का कहना था कि तीनों ने मिलकर प्लान बनाया था।
पत्नी ने पत्र भेजकर कहा- हत्या साजिशन की गई, पहले भी हुई थी घुसपैठ की कोशिश
मूल रूप से बिहार निवासी सैन्य अफसर सत्येंद्र नाथ मिश्र की हत्या के बाद उनकी पत्नी वत्सला मिश्रा ने पुलिस की थ्योरी और खुलासे पर सवाल उठा दिए। शुक्रवार को एक बयान जारी कर वत्सला मिश्रा में कहा था कि घटना के पीछे गहरी साजिश छिपी है।
घटना से पहले 14 मार्च की रात भी घुसपैठ की कोशिश हुई थी। इसके बाद उनके पति ने एयरफोर्स के अधिकारियों से अपनी सुरक्षा के प्रति चिंता जताई व औपचारिक रूप से सुरक्षा बढ़ाने का अनुरोध भी किया था। वत्सला मिश्रा ने अपनी मांग से जुड़ा एक पत्र भी शासन को भेजा।
डीजीपी के आदेश पर गठित हुई एसआईटी, अब हर पहलू पर होगी जांच
इसी पत्र का संज्ञान लेकर डीजीपी प्रशांत कुमार ने खुलासे के लिए आईजी रेंज प्रयागराज प्रेम कुमार गौतम के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम गठित की है। इसमें अपर पुलिस आयुक्त अपराध डॉ. अजयपाल शर्मा और एसीपी धूमनगंज बृजेंद्र यादव शामिल किए गए हैं। टीम से कहा गया है कि मृतक की पत्नी द्वारा उठाये गए हर सवाल पर जांच की जाए और अपनी रिपोर्ट दे।