लखनऊ, 29 अक्टूबर 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां प्रेम और विश्वासघात की कहानी ने एक परिवार को तबाह कर दिया। पुलिस लाइन में तैनात संविदा कर्मी प्रदीप गौतम की हत्या किसी बाहरी दुश्मनी का कारनामा नहीं, बल्कि घरेलू रिश्तों में पनपे विश्वासघात का नतीजा थी।
जांच में खुलासा हुआ है कि बक्शी का तालाब इलाके के रहने वाले प्रदीप की पत्नी चांदनी ने अपने प्रेमी बच्चा लाल के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची। एडीसीपी उत्तरी अमोल मुरकुट के मुताबिक प्रदीप अक्सर शराब के नशे में चांदनी के साथ मारपीट करता था, जिससे परेशान होकर उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर इस खौफनाक प्लान को अंजाम दिया।
गत 25 अक्तूबर की रात चांदनी ने फोन पर पति से लोकेशन पूछी और वही जानकारी अपने प्रेमी बच्चा लाल को दे दी। बच्चा लाल ने गांव से लौट रहे प्रदीप को रास्ते में रोककर साथ शराब पीने का बहाना किया। नशे में डूबे प्रदीप की पीठ और सिर में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।
हत्या के बाद प्रदीप की बाइक लेकर बच्चा लाल भाग निकला। जांच में पता चला कि चांदनी ने ही हत्या में इस्तेमाल तमंचा खरीदने के लिए पैसे दिए थे। पुलिस ने आरोपी से तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद की है। चांदनी के पास से प्रदीप का मोबाइल फोन मिला है।
सर्विलांस और कॉल डिटेल से जुड़े सबूतों ने इस पूरे राज को उजागर किया। कॉल रिकॉर्ड में यह सामने आया कि घटना के पहले और बाद दोनों ने एक-दूसरे से बात की थी। पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकार कर लिया।
प्रदीप और चांदनी की दो बेटियां हैं, जो अब अपने माता-पिता दोनों से वंचित हो गई हैं। उनके पिता की हत्या कर दी गई और आरोपी मां जेल की सलाखों के पीछे पहुंच चुकी है।






