
मुंबई, 21 जुलाई 2025
महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर बड़ा उलटफेर होने के संकेत मिल रहे हैं। राज्य के जल संसाधन मंत्री और बीजेपी नेता गिरीश महाजन ने रविवार को बड़ा दावा किया है कि विपक्ष के कई सांसद, खासतौर पर शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (एसपी) के, बीजेपी के संपर्क में हैं। महाजन के मुताबिक, चार सांसद पहले से ही संपर्क में थे, और अब तीन और सांसदों के भाजपा में शामिल होने की संभावना है।
महाजन ने कहा कि इन नेताओं के आने से महाराष्ट्र में भाजपा के सांसदों की संख्या में इजाफा होगा। उन्होंने संकेत दिया कि इनमें सबसे ज्यादा संख्या शिवसेना (यूबीटी) के सांसदों की है। वहीं उन्होंने उद्धव ठाकरे की नेतृत्व क्षमता पर भी सवाल उठाए। संजय राउत द्वारा ठाकरे को ‘ब्रांड’ बताए जाने पर महाजन ने तंज कसा कि यह ब्रांड 2019 में ही खत्म हो गया जब उन्होंने कांग्रेस के साथ गठबंधन किया। उनके मुताबिक, ठाकरे ने बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा का त्याग कर दिया, जिससे उनका प्रभाव खत्म हो गया।
महाराष्ट्र में फिलहाल बीजेपी के पास 9 सांसद हैं, जबकि कांग्रेस के पास 13, शिवसेना (शिंदे गुट) के पास 7, शिवसेना (यूबीटी) के पास 9, एनसीपी (शरद पवार गुट) के पास 8 और अजित पवार गुट के पास 1 सांसद हैं। महाजन के दावे से राजनीतिक हलकों में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है।
वहीं हनीट्रैप केस को लेकर नाना पटोले के आरोपों पर महाजन ने कहा कि अब तक कोई ब्लैकमेलिंग का मामला सामने नहीं आया है। फडणवीस पहले ही विधानसभा में कह चुके हैं कि जांच में कोई ठोस सबूत नहीं मिला है।
हाल ही में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उद्धव ठाकरे की मुलाकात भी चर्चा का विषय बनी थी। महाजन ने इस पर कहा कि यह विधानसभा सत्र के दौरान सामान्य बातचीत थी, इसे ज्यादा तूल नहीं देना चाहिए।