लखनऊ, 12 मार्च 2025:
यूपी की राजधानी में बुधवार की सुबह कैसरबाग पर पहुंची बस में मेरठ से सवार हुई महिला को एसटीएफ ने पकड़ लिया। उसके पास कई विदेशी पिस्टल डेढ़ लाख कैश भी मिला है। एसटीएफ उससे पूछताछ कर रही है।
बस में सवार होने के बाद बुर्का हटाकर मास्क पहना
मेरठ के सोहराबगेट डिपो की बस यूपी 78 जेटी 4162 बीती रात लखनऊ के लिए रवाना हुई। चालक परिचालक मुकेश व जाहिद ड्यूटी पर थे। इसी दौरान एक महिला बुर्का पहनकर बस में सवार हुई। लखनऊ कैसरबाग का 425 रुपये का टिकट लेकर वो सीट पर बैठ गई। रास्ते मे उसने बुर्का हटाकर मास्क पहन लिया। लंबा सफर तयकर बस बुधवार की सुबह सात बजे के आसपास कैसरबाग पहुंची।
सुबह से ही कैसरबाग में मुस्तैद थी एसटीएफ
बस रुकती और सवारियां उतरतीं इससे पहले एसटीएफ की टीम ने बस को रोकवा लिया। एसटीएफ के साथ महिलाकर्मी भी थीं। टीम ने सीधे उसी मास्क वाली महिला की तरफ रुख किया। उसे सीट पर बैठे बैठे ही घेर लिया और नीचे उतरने को कहा। इस दौरान अचरज में पड़े यात्री भी समझ गए कि मामला गड़बड़ है और छापा मारने वाले फोर्स के लोग हैं। महिलाकर्मियों ने संदिग्ध की तलाशी ली तो उस्के पास कई पिस्टल मिलीं।
पाकिस्तान मेड बताई जा रहीं पिस्टलें, पूछताछ में खुलेंगे कई राज
विदेशी पिस्टलों को पाकिस्तान निर्मित बताया गया है। उसके पास डेढ़ लाख कैश भी मिला। इसके बाद एसटीएफ उसे साथ लेकर चली गई। छापा मारने से ये तो स्पष्ट हो गया कि टीम को इनपुट मिला था। विदेशी असलहों व नकदी को यहां लाने वाली महिला इसे किसी को सौपना चाहती थी उसे ये किसने उपलब्ध कराया आदि सवालों के जवाब एसटीएफ की पूछताछ में ही सामने आएंगे।