NationalUttar Pradesh

ताजमहल की सुरक्षा में महिला की घुसपैठ, वीडियो वायरल, शुरू हुई जांच

आगरा, 6 मार्च 2025:

यूपी के आगरा जिले में विश्व प्रसिद्ध स्मारक ताजमहल की सुरक्षा व्यवस्था में सेंध लगाकर एक महिला पर्यटक प्रतिबंधित यलो जोन में दाखिल हो गई। उसने स्मारक का वीडियो बनाया और आराम से चहलकदमी करते निकल गई। इस नजारे के वीडियो वायरल होने के बाद सुरक्षा में तैनात फोर्स ने जांच शुरू कर दी है।

यलो जोन में दाखिल होकर महिला स्मारक के नजदीक पहुंची

ताजमहल को सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील माना जाता है। इसकी सुरक्षा को जोनवार बांटा गया है। इसके पीछे वाले हिस्से में मेहताब बाग है। यलो जोन में शामिल इसी हिस्से में एक महिला की घुसपैठ का वीडियो वायरल हुआ है। ये महिला यमुना की तलहटी में उतर कर ताजमहल के नजदीक पहुंच जाती है। यहां वो कई मिनट रुककर कैमरे में स्मारक को कैद करती है और फिर आराम से निकल जाती है।

पुलिस, पीएसी और वॉच टॉवर को नहीं लगी भनक

इस वीडियो दो दिन पुराना बताया गया है लेकिन इसे सुरक्षा व्यवस्था में गम्भीर चूक मानी जा रही है क्योंकि मेहताब बाग में पुलिस और पीएसी तैनात रहती है और आधा दर्जन वॉच टावर भी हैं। मेहताब बाग पर ही ताज व्यू प्वाइंट भी है। यहीं से एक वीडियो बनाया गया है। इस बारे में एसीपी ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद का कहना है कि वीडियो की जांच कराई जा रही है। सुरक्षाकर्मियों से भी जरूरी जानकारी मांगी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button