
आदित्य मिश्र
अमेठी, 3 मई 2025
यूपी के अमेठी जिले में रामगंज थाना क्षेत्र में एक युवती शादी होने से पहले लापता हो गई। गांव से एक मुस्लिम युवक के भी लापता होने से प्रकरण में लव जिहाद की आशंका जताते हुए ग्रामीण शनिवार को समाधान दिवस पहुंचे और प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग रखी।
छह मई को होनी है शादी, 24 अप्रैल से हुई लापता
रामगंज थाना क्षेत्र में रहने वाली इस युवती की शादी आगामी छह मई को होनी है। परिवार विवाह समारोह की तैयारी में जुटा था। इसी बीच गत 24 अप्रैल को युवती में बाजार जाने की बात कहकर घर से निकल गई। देर रात तक इंतजार करते रहे मोबाइल पर भी सम्पर्क नहीं हुआ तो परिजनों ने थक हारकर थाने को सूचना दी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली।
मुस्लिम युवक पर जाल में फंसाकर विदेश ले जाने की फिराक में होने का आरोप
शनिवार को गांव के तमाम लोग भाजपा नेता मनीष सिंह के साथ समाधान दिवस पहुंचे और युवती को खोज निकालने की मांग रखते हुए अफसरों जस फरियाद की। भाजपा नेता मनीष के मुताबिक गांव से एक मुस्लिम युवक भी लापता है। उसे लव जिहाद में फंसाकर युवक पासपोर्ट बनाकर युवती के साथ दुबई जाने की फिराक में है। मांग की गई कि दोषियों पर कार्रवाई की जाए। अफसरों में कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया।