हरदोई, 16 दिसंबर 2025
हरदोई जिले के माधौंगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक युवती की हत्या कर दी गई। ग्राम गुलाब नगर निवासी युवती का शव पंचायत भवन के पास झाड़ियों में पड़ा मिला। युवती के गले पर दुपट्टा कसने के निशान पाए गए हैं, जिससे उसकी गला दबाकर हत्या की आशंका जताई है। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है।
मृतका की पहचान ज्योति देवी, पुत्री जीत बहादुर, निवासी ग्राम गुलाब नगर के रूप में हुई है। मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने पंचायत भवन के पास झाड़ियों में युवती का शव देखा। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतका की मां बिजरानी ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब तीन बजे ज्योति संडीला में नौकरी की तलाश के लिए घर से निकली थी। कुछ दूरी तक उसकी छोटी बहन उसे छोड़ने गई थी। इसके बाद डकौली निवासी एक युवक इकबाल के साथ बाइक पर सवार होकर लोगों ने युवती को जाते देखा था।
देर शाम तक ज्योति घर वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। रातभर रिश्तेदारों और आसपास के गांवों में खोजबीन की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका। मंगलवार सुबह पंचायत भवन के पास झाड़ियों में उसका शव मिलने की सूचना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। जिस युवक के साथ युवती को आखिरी बार देखा गया था, उसकी तलाश की जा रही है। परिजनों के आरोपों और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।






