
अनमोल शर्मा
मेरठ, 25 जून 2025:
बुधवार को मेरठ के सर्किट हाउस में आयोजित जन सुनवाई के दौरान महिला आयोग की सदस्य मीनाक्षी भराला ने महिला थाना प्रभारी को वर्दी की ताकत और नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी। एक पति-पत्नी के मामले में, जिसमें सात बार काउंसेलिंग के बावजूद समाधान नहीं निकला था, भराला ने थाना प्रभारी को फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि पीड़ित महिला को यह कहना गलत है कि वह कोर्ट-कचहरी के चक्कर में क्यों पड़े, यहीं मामला निपटा लें। भराला ने इस बात पर जोर दिया कि पुलिस का काम पीड़ितों को न्याय दिलाना है, न कि उन्हें समझौता करने के लिए मजबूर करना।
कांवड़ यात्रा में महिला सुरक्षा हेतु विशेष कैंप
प्रेस वार्ता करते हुए मीनाक्षी भराला ने एक और महत्वपूर्ण घोषणा की। उन्होंने बताया कि आगामी कांवड़ यात्रा के दौरान महिलाओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए महिला आयोग विशेष कैंप लगाएगा। इन कैंपों में महिलाओं के लिए फीडिंग एरिया (बच्चों को दूध पिलाने की जगह) भी बनाए जाएंगे, ताकि माताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इन कैंपों में पुलिसकर्मी, सरकारी और निजी डॉक्टर भी उपलब्ध रहेंगे, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तत्काल सहायता मिल सके।






