Lucknow City

अवध चौराहा अंडरपास का काम शुरू : इलाके में आज से ट्रैफिक डायवर्जन… जानें वैकल्पिक रूट

शहर के बंगला बाजार चौराहे से बाराबिरवा की ओर नहीं जा सकेंगे वाहन, भारी वाहनों के लिए भी डायवर्जन, रोडवेज बसों के लिए निर्धारित किया गया नया मार्ग

लखनऊ, 29 दिसंबर 2025:

यूपी की राजधानी लखनऊ के विकास कार्यों के क्रम में अवध चौराहे पर अंडरपास के दूसरे चरण का निर्माण कार्य शुरू कराया जा रहा है। शहर के इस व्यस्त इलाके में लंबे समय से प्रस्तावित परियोजना को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए मशीनरी और संसाधन तैनात किए गए हैं। इस निर्माण के चलते आज से बड़े पैमाने पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया है। इससे हजारों लोगों को आवागमन में कुछ असुविधाओं का सामना करना पड़ सकता है।

लखनऊ के डीसीपी ट्रैफिक कमलेश दीक्षित के मुताबिक निर्माण स्थल और उसके आसपास भारी यातायात दबाव को देखते हुए कई मुख्य मार्गों पर अस्थायी डायवर्जन किया गया है। डायवर्जन के अनुसार बंगला बाजार चौराहे से बाराबिरवा की ओर अब किसी भी प्रकार का यातायात नहीं जाएगा। वाहन चालकों को खजाना मार्केट चौराहा और आशियाना चौराहा होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचने की अनुमति दी गई है। Gomti Green Corridor News

इसी तरह गीतापल्ली तिराहे से बाराबिरवा चौराहे की ओर जाने वाला रास्ता बंद रहेगा। वाहनों को बंगला बाजार चौराहे की ओर मोड़ दिया जाएगा। आजाद नगर तिराहे से आने वाले वाहनों को पकरी पुल तिराहे से बाएं मुड़ते हुए बंगला बाजार की दिशा में जाने की सुविधा दी गई है।

भारी वाहनों के लिए भी डायवर्जन किया गया है। कानपुर रोड पर दरोगाखेड़ा से डीजल टैंकर और अन्य भारी वाहनों को किसान पथ की ओर डायवर्ट किया जाएगा। नादरगंज कॉमर्शियल मोड़ से भारी वाहनों को कानपुर रोड होकर दरोगाखेड़ा से किसान पथ की ओर भेजा जाएगा।

शहर में प्रवेश करने वाली रोडवेज बसों के लिए भी नया मार्ग निर्धारित किया गया है। अब बसें शहीद पथ से होकर रमाबाई मैदान, उतरेठिया, तेलीबाग और बंगला बाजार के रास्ते शहर में प्रवेश करेंगी। आगरा एक्सप्रेसवे से आने वाले भारी वाहनों को मौदा मोड़ जीरो प्वाइंट से खुशहालगंज के रास्ते किसान पथ की ओर भेजा जाएगा।

हरदोई और सीतापुर रोड पर आने-जाने वाले भारी वाहनों के लिए भी वैकल्पिक मार्ग तय किए गए हैं जिससे शहर के भीतरी हिस्सों पर यातायात का बोझ न बढ़े। प्रशासन का दावा है कि इन सुधारात्मक उपायों के चलते निर्माण कार्य समय पर और सुचारू तरीके से पूरा हो सकेगा।

उम्मीद जताई जा रही है कि यह परियोजना पूरी होने के बाद शहर के ट्रैफिक को गति मिलेगी। इस अंडरपास के शुरू होने से अवध चौराहे पर जाम की पुरानी समस्या में बड़ी राहत मिलने की संभावना जताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button