गोरखपुर | 20 जून 2025
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के पिपराइच इलाके से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जो दो साल पहले चर्चा में रहे ज्योति मौर्य केस से मेल खाता है। यहां एक युवक ने पत्नी की पढ़ाई और बेहतर भविष्य के लिए दुबई जाकर वर्षों तक काम किया, लेकिन जब पत्नी सरकारी विभाग में क्लर्क बनी, तो उसने पति को ही धोखा दे दिया और अब तलाक की मांग कर रही है।
पीड़ित युवक ने बताया कि वह सालों से दुबई में रहकर नौकरी करता था। उसने पत्नी की शिक्षा के लिए नियमित तौर पर पैसे भेजे, ताकि वह पढ़-लिखकर आत्मनिर्भर बन सके। इसके अलावा उसने पत्नी के नाम से जमीन भी खरीदी और घर की आर्थिक स्थिति संभाली। दंपती का एक 14 साल का बेटा भी है।
कुछ महीने पहले पत्नी की सरकारी विभाग में क्लर्क के पद पर नियुक्ति हुई। इसी दौरान वह एक अन्य युवक के संपर्क में आई और दोनों में प्रेम संबंध बन गए। पत्नी ने घर छोड़ दिया, बेटे की चिंता भी नहीं की और पति के नाम खरीदी गई जमीन को बेच दिया। इसके बाद वह ससुराल आई और सास-ससुर से झगड़ा किया। उसने साफ कह दिया कि वह अब अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती और तलाक की अर्जी अदालत में दाखिल कर दी।
दुबई से लौटने के बाद पीड़ित पति ने गोरखपुर में एक किराने की दुकान खोल ली थी और सामान्य जीवन जी रहा था। लेकिन पत्नी की इस हरकत से उसका जीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया। अब वह स्थानीय प्रशासन और पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहा है। उसकी शिकायत पर एसपी नॉर्थ ने मामले की जांच का आदेश सीओ चौरी चौरा को दिया है।
यह मामला न केवल एक व्यक्ति की व्यक्तिगत त्रासदी है, बल्कि उस सामाजिक विडंबना की भी झलक देता है, जिसमें विश्वास और समर्पण टूटते ही जीवन की दिशा ही बदल जाती है। मामले की जांच जारी है और पीड़ित को न्याय मिलने की उम्मीद की जा रही है।