
नई दिल्ली, 27 सितंबर 2025:
वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 का आगाज भारत के लिए उत्साहजनक रहा। शनिवार को पहले दिन के मुकाबलों में 22 वर्षीय दीप्ति जीवनजी ने महिलाओं की 400 मीटर टी20 स्पर्धा में कमाल दिखाया। उन्होंने 58.35 सेकंड का समय निकालकर अपने हीट में पहला स्थान हासिल किया और फाइनल में जगह बनाई। यह उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी रहा।
हालांकि, महिलाओं की भाला फेंक एफ46 स्पर्धा में पदक की दावेदार भावनाबेन अजाबाजी चौधरी उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सकीं। वह 35.34 मीटर के थ्रो के साथ आठवें स्थान पर रहीं, जो उनके पेरिस पैरालंपिक 2024 में बनाए गए 39.70 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से काफी कम रहा।
दूसरी ओर कंचन लाखानी ने शानदार खेल दिखाते हुए महिलाओं की डिस्कस थ्रो (एफ53) के फाइनल में जगह बनाई। भाला फेंक में प्रवीण कुमार और हेमचंद्र क्वालिफाइंग दौर में उतरेंगे। वहीं पुरुषों की 100 मीटर एफ37 में राकेश भाई भट्ट और श्रेयांश त्रिवेदी और हाई जंप में शैलेश कुमार, वरुण तथा राहुल अपनी चुनौती पेश करेंगे।
पुरुषों की शॉट पुट एफ37 स्पर्धा में मनु पदक की उम्मीदों के साथ फाइनल में उतरेंगे। नौ दिनों तक चलने वाली इस चैंपियनशिप में 100 से अधिक देशों के एक हजार से ज्यादा एथलीट 186 पदक स्पर्धाओं में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे।