Uttar Pradesh

योगी ने वन्य जीव हमलों के पीड़ितों का बांटा दर्द, मदद दी, कहा…कंट्रोल में न आएं तो भेड़ियों को शूट करें

बहराइच, 27 सितंबर 2025 :

यूपी के बहराइच जिले में लगातार बढ़ रहे मानव वन्य जीव संघर्ष की घटनाओं पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने गांधी बाजार इलाके का हवाई सर्वेक्षण किया।
सीएम ग्रामीणों का हाल जानने मंझारा तौकली गांव पहुंचे। यहां पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद देकर उनसे संवाद बनाया और दुख दर्द बांटा। इस दौरान सीएम ने खुद जंगल में भेड़ियों जैसे दो वन्य जीवों को भागते हुए देखे जाने की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि भेड़ियों को पकड़ने का प्रयास करें कामयाबी न मिले तो गोली मारने में न हिचकें।

जनपद बहराइच में मानव-वन्य जीव संघर्ष से पीड़ित ग्राम वासियों से संवाद विषयक कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कई पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। कोई घटना बताते-बताते भावुक हो गया तो एक महिला अपने बेटे की मौत का जिक्र कर बिलख पड़ी। मुख्यमंत्री ने प्रभावित 16 परिवारों को राहत किट सौंपी। उन्होंने भेड़ियों के हमले में मारे गए बच्चों के परिजनों को 5 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की। साथ ही पीड़ित परिवारों को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

इस दौरान सीएम ने कहा कि हमारी सरकार मानव-वन्य जीव संघर्ष को आपदा की श्रेणी में रखकर पीड़ित परिवारों को 5 लाख की सहायता राशि उपलब्ध कराती है। बहराइच में मानव-वन्य जीव संघर्ष को देखते हुए सरकार ने 21 टास्क फोर्स का गठन किया है। वन विभाग को सख्त निर्देश दिए कि पहले भेड़ियों को पकड़ने का प्रयास किया जाए, लेकिन यदि वे नियंत्रण में न आएं तो लोगों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए गोली मारने में कोई ढिलाई न बरती जाए।

सीएम योगी ने प्रशासन के अफसरों से मुखातिब होकर कहा कि जिनके पास पक्के मकान नहीं हैं, उन्हें तुरंत पक्का घर उपलब्ध कराया जाए। जिन घरों में दरवाजे नहीं हैं, वहां दरवाजे लगवाए जाएं। सभी घरों में शौचालय का निर्माण कराया जाए,लाइटिंग की व्यवस्था करें ताकि ग्रामीण सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण में रह सकें। मुख्यमंत्री ने लोगों से वन और प्रशासनिक अधिकारियों को सहयोग देने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रशासन और वन विभाग मिलकर भेड़ियों की खोजबीन करेंगे और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे। इस मौके पर मंत्री अरुण कुमार, स्थानीय विधायक और कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button