NationalUttar Pradesh

ट्रेन से कटा युवक…धड़ से 200 किमी दूर मिला इंजन में फंसा सिर, पुलिस वापस लेकर आई

कौशांबी, 13 मार्च, 2025

यूपी के कौशांबी जिले में कानपुर से रीवा जा रहे युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। पुलिस अचरज में उस समय पड़ी जब उसका धड़ तो दिखा लेकिन घटनास्थल पर सिर नहीं मिला। रात से सुबह तक चली खोजबीन में अचानक खबर मिली कि 200 किमी दूर मुगलसराय स्टेशन पर खड़ी ट्रेन के इंजन में एक सिर फंसा है। इसके बाद पुलिस सिर लेकर वापस आई। शव परिजनों को सौंपा गया है।

कानपुर से होली पर जा रहा था घर, नीचे उतरने पर दूसरी ट्रेन की चपेट में आया

कानपुर में प्राइवेट जॉब करने वाला मोहित खरे होली पर्व पर घर रीवा जिले में सिरमौर जाने के लिए मंगलवार को निकला। वो अजमेर सियालदह एक्सप्रेस पर सवार हुआ था। रात डेढ़ बजे ट्रेन कौशांबी के सिराथू क्षेत्र के शुजातपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रुकी तो वो नीचे उतर पड़ा। इसी दौरान दूसरे ट्रैक से गुजर रही ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसे की सूचना पाकर जीआरपी के जवान पहुंचे तो वहां सिर्फ युवक का धड़ मिला। काफी देर तक खोजबीन चलती रही लेकिन उसका सिर नहीं मिला।

मुगलसराय पहुंची ट्रेन के इंजन में फंसा था सिर, जीआरपी वापस लेकर आई

सुबह एक बार फिर तलाश शुरू हुई तो एक खबर मिली कि लगभग 200 किमी दूर मुगलसराय स्टेशन पर पहुंची ट्रेन के इंजन में मानव सिर फंसा हुआ है। इस सूचना पर जीआरपी पुलिस मुगलसराय रवाना हुई। यहां से सिर लेकर वापस शाम को कौशांबी पहुंची। यहां उस समय तक मृतक मोहित के परिजन भी आ गए थे पोस्टमार्टम के बाद शव उनके हवाले कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button