लखनऊ, 12 जनवरी 2026:
स्वामी विवेकानंद की जयंती पर राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के जूपिटर हॉल में युवाओं को राज्य स्तरीय विवेकानंद यूथ अवार्ड (2024-25) से सम्मानित किया। आज भारत के बिना दुनिया का काम नहीं चल सकता है और न ही कोई युवा के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर सकता है। यही भारत की नई ताकत और सामर्थ्य है।

राजधानी स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में हुए इस आयोजन में मुख्यमंत्री ने युवाओं की मेहनत और संघर्ष को सराहा और उन्हें समाज में बदलाव लाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति देश के विकास में अहम भूमिका निभाती है और इन युवाओं को सम्मानित कर हम उनकी मेहनत को उजागर कर रहे हैं। योगी ने कहा कि जब मुट्ठी भर विदेशी आक्रांता आकर भारत को गुलाम बनाने में सफल हो गए तो उस कालखंड में सुप्त चेतना को जागरूक करने के लिए जिस युवा संन्यासी ने एक महती भूमिका का निर्वहन किया था, वह नाम है ‘स्वामी विवेकानंद’ जी का। स्वामी विवेकानंद जी का स्पष्ट संदेश था- लक्ष्य पर एकाग्रता, संकल्प पर दृढ़ता और कर्म में निरंतरता, यह जब तक नहीं होगी, तब तक सफलता प्राप्त नहीं हो सकती।

सीएम ने कहा कि आज भारत के बगैर दुनिया का काम नहीं चलेगा, यह है हमारी नई ताकत, यही है भारत का सामर्थ्य। उत्तर प्रदेश में हम लोगों ने 9 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी है। युवाओं के साथ अब कोई खिलवाड़ नहीं कर सकता। हमने स्वतः रोजगार के लिए अनेक स्कीम चलाई हैं। युवाओं को स्वतः रोजगार के साथ अपना कारोबार आगे बढ़ाने के लिए गारंटी मुक्त और ब्याज मुक्त ऋण की व्यवस्था प्रारंभ की है। तकनीक और प्रगति के साथ नैतिकता, अनुशासन और सामाजिक संवेदनशीलता भी हमारे लिए आवश्यक है। प्रधानमंत्री की प्रेरणा से आज उत्तर प्रदेश इस दिशा में मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है। इस दौरान डिप्टी सीएम बृजेश पाठक व खेल और युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद्र यादव भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान 10 युवाओं को उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए ‘विवेकानंद यूथ अवॉर्ड’ से सम्मानित किया। इनमें अभिनीत कुमार मौर्य (हरदोई), महिका खन्ना (शाहजहांपुर), मार्तण्ड राम त्रिपाठी (गोरखपुर), अभिषेक पांडेय (मऊ), संजना सिंह (बरेली), प्रणव द्विवेदी (गोरखपुर), साक्षी झा (गाजियाबाद), सचिन गौरी वर्मा (गोरखपुर), दिव्यांश टंडन (मेरठ) और शिखा सहलोत (गाजियाबाद)। इन युवाओं को 50 हजार रुपये, स्मृति चिह्न, अंगवस्त्र और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
इसके अलावा युवक और महिला मंगल दल के चयनित सदस्यों को भी राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया। युवक मंगल दल में संतकबीर नगर – सेमरियावां ग्राम पंचायत – रिजवान मुनीर (अध्यक्ष), बिजनौर – शहदपुर गुलाल ग्राम पंचायत – घनश्याम सिंह (अध्यक्ष) शाहजहांपुर – चौधेरा ग्राम पंचायत – इंद्रजीत लोधी (अध्यक्ष) के अलावा महिला मंगल दल के तहत बिजनौर – नहटौर विकास खंड – बसेड़ाखुर्द ग्राम पंचायत – ज्योति (अध्यक्ष), फिरोजाबाद – अरांव विकास खंड – अकबरपुर सराय ग्राम पंचायत- शिवानी चंदेल (अध्यक्ष), संतकबीर नगर – सांथा विकास खंड – पसाई ग्राम पंचायत – सुमन कुमारी (अध्यक्ष) को सम्मान मिला। इन दलों को राज्य स्तर पर एक-एक लाख रुपये, ट्रॉफी, मोमेंटो, शॉल और प्रमाण पत्र दिए गए।

मल्टीपर्पज हॉल व ग्रामीण स्टेडियम का एलान
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर खेलों के क्षेत्र में बड़ी पहल की घोषणा की। उन्होंने ‘खेलो इंडिया’ योजना के तहत 21 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 5 मल्टीपर्पज हॉल का लोकार्पण किया। ये हॉल लखनऊ (दो), हरदोई, कन्नौज और सहारनपुर में बने हैं। इसके साथ ही, मुख्यमंत्री ने 26 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले तीन ग्रामीण स्टेडियम का शिलान्यास भी किया। ये स्टेडियम सुल्तानपुर, कासगंज और फतेहपुर में बनाए जाएंगे।






