राम दशरथ यादव
गोसाईगंज (लखनऊ), 20 नवंबर 2025:
गोसाईगंज कोतवाली क्षेत्र के सुरियामऊ गांव के पूर्व प्रधान के बेटे का शव गुरुवार को उन्हीं के सरसों के खेत में पड़ा मिला। पिता ने कहा कि बेटे की हत्या करके शव को फेंका गया है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है।
मृतक की पहचान गांव के पूर्व प्रधान योगेश कुमार सिंह उर्फ़ बबलू के बेटे राज प्रताप सिंह उर्फ़ बाबू सिंह (23) के रूप में हुई है। गोसाईगंज प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सुबह करीब साढ़े नौ बजे डायल 112 पर सूचना मिली थी कि खेत में एक युवक का शव पड़ा है। पुलिस मौके पर पहुंची तो ग्रामीणों ने शव की पहचान कर ली।
मृतक के पिता योगेश कुमार बबलू ने साफ कहा कि उनके बेटे की हत्या करके शव को खेत में फेंका गया है। उन्होंने बताया कि मंगलवार शाम किसी का फोन आने के बाद राज प्रताप घर से निकला था। थोड़ी देर बाद उसका फोन बंद हो गया। बुधवार को फोन चालू तो हुआ, लेकिन कॉल करने पर किसी ने रिसीव नहीं किया। फोन राज प्रताप के पास भी नहीं मिला।
पिता ने बताया कि परिवार गोसाईगंज या लखनऊ में रहता है, ऐसे में उनका बेटा घर से करीब 8 किलोमीटर दूर गांव कैसे पहुंचा। उन्होंने आशंका जताई कि गला दबाकर हत्या की गई है, हालांकि मृतक के शरीर पर कोई बाहरी चोट के निशान नहीं मिले।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों के अनुसार रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट होगा। फिलहाल पुलिस मृतक के कॉल डिटेल की जांच कर रही है और अन्य पहलुओं पर भी काम कर रही है।






